नहर पटरी पर मिले किशोरी के कपड़े, डूबने की आशंका में जुटी भीड़, पुलिस पहुंची
घुंघचाई। खेत की ओर गई किशोरी के कपड़े नहर की पटरी पर देखे गए। काफी देर तक उसके घर वापस ना आने पर परिजनों ने खोजबीन की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। आशंका जताई जा रही है बालिका आत्मघाती कदम उठाते हुए नहर में कूद गई। मामले की सूचना पर पुलिस पहुंची । घुंघचाई चौकी क्षेत्र के गांव मटेहना कॉलोनी नंबर 4 निवासी लालजीत की 15 वर्षीय पुत्री सारती घर के बराबर ही लगे खेतों की
ओर गई थी जो काफी समय बाद भी घर वापस नहीं लौटी तो परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई और वे बालिका की खोजबीन के लिए निकल पड़े जिसके कपड़े हरदोई ब्रांच नहर की पटरी पर मिले। परिजनों ने अनहोनी की आशंका को लेकर के कई जगह खोजबीन की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका। मामले की सूचना पर गांव से काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए। घटनाक्रम की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई जिस पर चौकी प्रभारी गौरव बिश्नोई पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। नहर में अधिक पानी होने के कारण आशंका के तौर पर डूबी हुई बालिका का शव बरामद नहीं हो सका है। पुलिस ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को सूचना देकर नहर बंद कराने के लिए कहा है लेकिन इस पर अमल देर शाम तक नहीं हो पाया था जिससे युवती के खोजबीन के प्रयास शुरू नहीं हो सके। स्थानीय गोताखोरों की मदद से ग्रामीणों द्वारा प्रयास किए गए। घटनाक्रम से परिजन परेशान हैं।
रिपोर्ट-लोकेश त्रिवेदी
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें