सर्दी से ठिठुरते गरीबों को ठंठ से जंग हेतु रोटरी क्लब ग्रीन से मिला कम्बल रूपी सम्बल
पूरनपुर। ठंड से ठिठुरते हुए लोगों के लिए रोटरी क्लब पूरनपुर ग्रीन द्वारा कंबल का वितरण किया गया। स्थानीय दिनेश नर्सिंग होम पर रोटरी क्लब के समस्त सदस्यों ने इकट्ठे होकर ठंड से पीड़ित गरीब लोगों के लिए कंबलोन का वितरण किया। क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन अजय गुप्ता ने बताया कि 50 गरीब लोगों को कंबल का वितरण किया गया। आगे आने वाली शीतलहर में भी और कम्बलों का वितरण किया जाएगा। इस के अतिरिक्त दिनेश नर्सिंग होम पर पुराने गर्म कपड़ों का वितरण लगातार होता रहेगा। कोई भी गरीब,असहाय, बेसहारा वहाँ से गर्म कपड़े प्राप्त कर सकता है। इस दौरान रोटरी क्लब के अध्यक्ष अजय गुप्ता, सचिव दीपक अग्रवाल, संस्थापक अध्यक्ष डॉक्टर दिनेश गुप्ता, राजेश खन्ना, नीरज गुप्ता , राजेश रस्तोगी, अमित गुप्ता आदि सदस्य उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें