
छुट्टियों में भी परिषदीय स्कूलों का निरीक्षण करने पहुंच गए बीएसए
पीलीभीत। भीषण ठंड को लेकर जिलाधिकारी ने 28 तक स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। छुट्टी के चलते कई परिषदीय स्कूलों में कायाकल्प अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्य भी प्रभावित हो गए हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शारदा पार के टाटरगंज, टिल्ला नंबर 4, राघवपुरी, शारदापुरी, कबीरगंज सहित आधा दर्जन परिषदीय स्कूलों में कायाकल्प के अंतर्गत हो रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। कायाकल्प के अंतर्गत स्कूलों में बाउंड्रीवाल, टाइल्स, शौचालय सहित कई कार्य किए जा रहे हैं। सूचना मिलने पर कई शिक्षक स्कूल पहुंच गए। इस दौरान कई स्कूलों में गुणवत्ता पूर्वक कार्य पाए जाने पर उन्होंने संतुष्टि जाहिर की। वहीं दो स्कूलों में धीमी गति से काम होने पर उन्होंने नाराजगी जताई है। इस पर उन्होंने ग्रामीणों से शैक्षिक गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली। मौके पर मौजूद बच्चों से भी कई सवाल पूछे। इस दौरान शिक्षकोंं में हड़कंप मचा रहा।