
निकाय चुनाव : पीलीभीत जिले में आरक्षण सिर्फ दिखावे का, पूरनपुर सीट महिला और कलीनगर पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित
पीलीभीत नगर निकाय चुनाव में आरक्षण सिर्फ दिखावे के लिए 2 सीटों पर ही हुआ है।
जिले की तीन नगर पालिकाओं के अध्यक्ष पद का आरक्षण
1-पीलीभीत- अनारक्षित
2-बीसलपुर- अनारक्षित
3-पूरनपुर- महिला
जनपद की सात नगर पंचायतों के अध्यक्ष पद का आरक्षण
1- कलीनगर- अन्य पिछड़ा
2- न्यूरिया – अनारक्षित
3- जहानाबाद- अनारक्षित
4- बरखेड़ा- अनारक्षित
5- मझोला- अनारक्षित
6- नौगवाँ पकड़ियां- अनारक्षित
7- बिलसंडा -अनारक्षित
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें