पुलिस ने भिक्षावृत्ति में लगे 6 बच्चों को रेस्क्यू किया, 2 को परिजनों के सुपुर्द किया, 4 बाल आश्रय गृह भेजे
पीलीभीत। पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के आदेश के अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक पीलीभीत के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक पीलीभीत के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे बाल भिक्षावृत्ति उन्मूलन अभियान के तहत नगर के भिन्न-भिन्न स्थानों से 06 बच्चो (नूरजहां पुत्री शेरा ,बलवंत पुत्र पप्पू, भूरा पुत्र रामकिशोर ,सोनू पुत्र बालकराम, मुकेश पुत्र फूलचंद ,अनिकेत पुत्र संजीव ) को रेस्क्यू कर बाल कल्याण समिति ( न्याय पीठ) पीलीभीत के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जहां बाल कल्याण समिति (न्याय पीठ) द्वारा 02 बच्चों को उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया तथा 4 बच्चों के परिजन उपलब्ध न होने के फलस्वरुप खुला बाल आश्रम गृह पीलीभीत भेजा गया तथा दिनांक 03.01.2020 को बच्चों के माता-पिता को बुलाकर बाल कल्याण समिति न्याय पीठ के मजिस्ट्रेट के द्वारा वैधानिक कार्यवाही करते हुए बच्चों को उनके माता-पिता के सुपुर्द किया गया यह अभियान एएचटीयू , चाइल्डलाइन व डीसीपीयू की संयुक्त टीम द्वारा चलाया गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें