डीएम का आदेश : तीन सदस्यीय टीमें करेंगी पेट्रोल पंपों पर शौचालय और पेयजल सुविधाओं की जांच
पीलीभीत। जिलाधिकारी पुलकित खरे द्वारा पूर्व में शासन द्वारा जारी निर्देशो के क्रम में जनपद में संचालित पेट्रोल पंप पर स्वच्छ पेयजल व प्रसाधन की सुविधा आम जनमानस को सुनिश्चित कराने के दृष्टिगत समस्त पेट्रोल पंप पर शौचालयों व पेयजल की संचालित व्यवस्था के जांच हेतु अधिकारियों की टीम गठित कर जांच आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। नगर क्षेत्र में जिला पूर्ति अधिकारी, पूर्ति निरीक्षक,विक्रय अधिकारी तहसील सदर के लिए उप जिलाधिकारी सदर, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, विक्रय अधिकारी की टीम गठित की गई है। इसी तरह तहसील पूरनपुर, कलीनगर, बीसलपुर व अमरिया में संबंधित उप जिलाधिकारी, पूर्ति निरीक्षक, व विक्रय अधिकारी की तीन सदस्यीय टीम गठित कर क्षेत्र में संचालित पेट्रोल पंपों पर उपरोक्त व्यवस्थाओ के निरीक्षण हेतु निर्देशित किया गया है। शासन द्वारा पूर्व में समय समय पर जारी निर्देशों के अनुसार समस्त पेट्रोल पंपों पर स्वच्छ पेयजल तथा महिला व पुरुष के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था आम जनमानस के लिए सुनिश्चित की गई है उपरोक्त व्यवस्थाएं न होने पर कार्यवाही के भी निर्देशो का उल्लेख किया गया है। परंतु पेट्रोल पंप द्वारा आम जनमानस हेतु शौचालयों का प्रयोग नहीं किया जाता है जिसके क्रम में जांच हेतु उपरोक्त निर्देश दिए गए हैं। गठित समस्त टीमों को निरीक्षण के दौरान वीडियोग्राफी कराने के भी निर्देश दिए गए हैं।
उधर पेट्रोल पंप यूनियनों से जुड़े पदाधिकारियों की मानें तो पेट्रोल पम्पों पर आरओ, वाटरकूलर लगवाए गए हैं। महिला व पुरुष हेतु अलग अलग शौचालय भी बने हुए हैं जिनकी नियमित साफ सफाई भी कराई जाती है परंतु यह सभी सुविधाएं सिर्फ ग्राहकों हेतु ही हैं। विस्फोटक लाइसेंस के अनुसार पेट्रोलपंप पर असंबद्ध व्यक्तियों का प्रवेश ही प्रतिबंधित किया गया है ऐसे में बाहरी लोगों को उक्त सुविधाएं सार्वजनिक रूप में देने में संशय बताया जा रहा है। देखें विस्फोटक विभाग का यह आदेश-
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें