
दीखिये आज यूपी में कहाँ कहाँ बिगड़ा मौसम का मिजाज, किस वेग से बरसे बदरा
लखनऊ : आज प्रदेश के कई जिलों में बरसात हुई। जिससे सर्दी का प्रकोप बढ़ गया। दर्खिये कहाँ किस जिले में रहा कैसा मौसम-
हापुड़ जिले में दोपहर से पहले तक जहाँ धूप खिली वही दोपहर के बाद मौसम ने करवट बदली ओर देखते ही देखते आकाश में बादल छाए ओर रिमझीम बारिश शुरू हो गई। बारिश से मौसम ठंडा हो गया और लोगो को ठंड से बचने के लिए अलाव ओर गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ा। बारिश से अधिकांश फसलो को लाभ बताया जा रहा है। संभल जिले में अचानक मौसम हुआ खराब । आकाशीय बिजली की गड़गड़ाहट के साथ बारिश शुरू । साथ ही चल रही है तेज हवाएं। देखिये इस अंदाज में हुई सम्भल जिले में बरसात-
मेरठ में भी बारिश के साथ सर्दी और बढ़ गई अमरोहा जिले में बूंदाबांदी हो रही है। रामपुर में बारिश और तेज हवा के चलते मौसम सर्द हो गया। मुरादाबाद में दोपहर तक जहां धूप खिली थी वहीं दोपहर के बाद मौसम ने तेज हवाओं के साथ करवट बदली और देखते ही देखते आकाश में बादल छा गए और रिमझिम बारिश होनी शुरू हो गई ।बारिश होने से मौसम ठंडा हो गया है और लोगों ने ठंड से बचने के लिए अलावा और गर्म कपड़ों का सहारा लिया। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार यह बारिश फसलों के लिए लाभदायक बताई जा रही है। पीलीभीत जनपद में भी काले मंडराते बादल बरसात के लिए तैयार से नजर आ रहे हैं।
(टीम समाचार दर्शन 24)
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें