पूरनपुर चीनी मिल सल्फर व चूने के अभाव में हो सकती है बंद
पूरनपुर। सहकारी चीनी मिल सल्फर व चूने के अभाव में बन्द हो सकती हैं। G M पूरनपुर ने बताया कि चूना कोरोना वायरस के चलते नहीं मिल पा रहा है।
अगर चीनी मिल बन्द हो गयी तो चीनी मिल शेत्र के किसानों को बहुत अधिक नुकसान उठाना पडेगा । किसान यूनियन पूरा प्रयास करेगी कि चीनी मिल एक एक गन्ना पेराई कर बन्द हो।किसी भी कीमत पर बगैर गन्ना पेराई करे चीनी मिल बन्द नहीं होने देंगे।
मंजीत सिंह जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष भाकियू पीलीभीत
यह हैं शासन के आदेश
*समस्त नोडल अधिकारी:*
1. यह सुनिश्चित करे कि सभी चीनी मिले चलती रहे। यदि किसी तकनीकी कारणों से चीनी मिल बंदी होती है तोमिल प्रबंधन का यह दायित्व होगा कि सभी सम्बंधित लेबरो को वही रखा जाय और उनके भोजनादि की
वयवस्था अनिवायॅ रूप से की जाय।
2. लेबरो को उनके गाँव तथा बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जाये। (स्थानीय खरीद, आदि को छोड़ कर)।
3. यदि किसी मिल के लिये आनेवाली कोई सामग्री / ट्रक कही रोकी जा रही तब श्री शिव सहाय अवस्थी, विभागीय नोडल अधिकारी / विशेष सचिव, गन्ना व चीनी को सूचित करें तथा ट्रक को मिल में भिजवायें।
आदेशानुसार,
*आयुक्त, गन्ना एवं चीनी, उत्तर प्रदेश*