समय से लेनदेन करने पर महज 3 फीसदी ब्याज पर मिलेगा ऋण

अमरिया।अमरिया किसान सेवा सहकारी समिति की बार्षिक सामान्य निकाय की बैठक अध्यक्ष मुराद बानो अंसारी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी।
इस अवसर पर समिति के प्रबंध निदेशक महेश चन्द यादव ने समिति का वार्षिक लेखा जोखा पढ़कर सुनाया। समिति बैठक में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य असलम जावेद ने कहा कि किसानों को खाद और बीज की कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। उन्होने क्षेत्र के किसानों से समिति द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाने की बात भी कही।
अपर जिला सहकारी अधिकारी सुनील कुमार समिति पर भरपूर खाद और बीज उपलब्ब्ध होने की जानकारी दी कहा। कहा कि समिति सदैब किसानों की सेवा में तत्पर है। किसी भी किसान को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी।

इस अवसर पर बरातबोझ समिति के प्रबंध निदेशक जे पी शुक्ला ने कहा कि समिति अपने सदस्यों को समय से लेन देन करने पर 3 प्रतिशत ब्याज पर ऋ़ण मुहैया कराती है।

यह रहे मौजूद

कार्यक्रम में पूर्व प्रधान मुसब्बर हुसैन ,शशि मंगल द्विवेदी, रामसहाय आमीन, मोहम्मद आरिफ, हमशीरन बेगम, सतनाम सिंह, निर्वान सिंह यादव, रमेश चन्द्र, क्रय विक्रय की डारेक्टर शबनम जावेद ,ब्रजमोहन सागर आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में समिति के प्रबंध निदेशक द्वारा गोष्ठी में आये सभी लोगों का आभार व्यक्त किया गया।

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image