
इधर खुल रहीं गौशालाएं उधर जारी है प्रतिबंधित पशुओ का वध
योगी सरकार में भी गोवंशीय पशुओं के वध पर नहीं लग पा रही लगाम, एक अधकटा व दो जिंदा बछड़े पुलिस ने किए बरामद, तस्कर फरार, तीन पर मुकदमा
पूरनपुर: कोतवाली पुलिस ने छापेमारी कर खाली प्लाट में दो जिंदा व एक अधकटा बछड़ा बरामद किया है। पुलिस को देख तस्कर मौके से फरार हो गए। उप निरीक्षक की ओर से तीन तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव शेरपुर कला में गोवंशीय पशुओं के वध पर रोक नहीं लग पा रही है। गोवंशीय पशुओं के वध के लिए कुख्यात शेरपुर में आए दिन जानवरों का कत्ल हो रहा है। सोमवार को कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि मुझे रोड पर स्थित मुन्ना कुरैशी के प्लाट पर 3 गोवंशीय पशुओं के वध की तैयारी में तस्कर लगे हुए हैं। इस पर पुलिस ने छापेमारी की तो तस्कर एक गोवंश पशु का वध कर चुके थे। दो गोवंशीय पशुओं का वध होने ही वाला था। पुलिस को देख तस्कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके से जिंदा पशु तस्करों के चंगुल से छुड़ाकर उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। मौके से वध में प्रयुक्त चाकू छुरी सहित कई उपकरण बरामद हुए हैं। पुलिस ने शिनाख्त पर लाइनपार साहूकार निवासी जावेद व पप्पू तथा शेरपुर निवासी गुलफाम उर्फ टुईया के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। योगी सरकार में भी गोंवंशीय पशुओं के वध पर लगाम न लगना एक बड़ा सवाल बना हुआ है।
रिपोर्ट-शैलेंद्र शर्मा व्यस्त
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें