
उदगम तीर्थ पर बनने लगी ट्री हट, फब्बारे हुए चालू
पूरनपुर : पर्यटकों के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें गोमती उद्गम तीर्थ पर भी ट्री मिल जाएगी। यहां उद्गम स्थल पर इसका काम शुरू करा दिया गया है। दक्षिण वाले गेट के सामने फव्वारा बनाने का काम पूरा हो गया। इसके पास में ही 4 पेंडो पर ट्री हट बनाने का काम आज से शुरू हुआ।
कलीनगर एसडीएम चंद्रभान सिंह के निर्देशन में यह कार्य चल रहा है। पर्यटकों के लिए यह हट खास आकर्षण का केंद्र रहेगी। यहां पर फव्वारा एवं फूल पौधे भी लगाए
जाएंगे। बच्चों के लिए झूले आदि लगाने पर भी विचार चल रहा है। उद्गम स्थल मुख्य झील की दूसरी तरफ क्यारियों में लगाए गए सुंदर पौधे भी शोभा बढ़ा रहे हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें