थाना समाधान दिवस : डीएम एसपी ने न्यूरिया व सुनगढ़ी में सुनीं जनता की समस्याएं
डीएम एसपी पीलीभीत द्वारा थाना न्यूरिया एवं सुनगढ़ी में किया गया थाना समाधान दिवस का आयोजन, सुनी जनता की समस्याएं।
पीलीभीत। आज दिनांक 13 मार्च 2021 को जिलाधिकारी पुलकित खरे व पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश की अध्यक्षता में थाना न्यूरिया एवं सुनगढ़ी में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान अधिकारियों द्वारा जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया और उनका निस्तारण किया गया। कुछ मामलों में टीमें गठित कर मौके पर जाकर तत्काल निस्तारण करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया। अफसरों द्वारा थाना परिसर व कार्यालय का भी निरीक्षण किया गया व साफ सफाई सम्बंधी निर्देश दये। अफसरों द्वारा आगामी ग्राम पंचायत चुनाव के दृष्टिगत पुलिस व प्रशासनिक कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें