बिना कनेक्शन के ही बिजली बिल भेजने पर हो रहा तीखा विरोध

हजारा । मुरैनियां गांधीनगर में बिना कनेक्शन ही ग्रामीणों के बिजली बिल आ रहे हैं । इस पर गुस्साए लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की है ।

थाना हजारा क्षेत्र की ग्राम पंचायत मुरैनियां- गांधीनगर की मजदूर बस्ती में बिजली लाइन नहीं गई है । बिजली विभाग ने बगैर खंभा के ही गांव को ओडीएफ कर दिया है । जनवरी 2019 में विभागीय टीम ने ग्रामीणों को कनेक्शन देने के नाम पर फार्म जमा करा लिए । विभागीय लचर व्यवस्था के चलते दो साल बीत गए हैं । बिजली कनेक्शन बगैर ही बिल आ रहे हैं । इससे ग्रामीण बहुत परेशान हैं । समस्या को लेकर कई बार अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं । किंतु आज तक समस्या हल नहीं हो सकी है । मंगलवार को ग्रामीणों का गुस्सा मुखर हो गया । हजारा थाना के समीप बड़ी संख्या में पीड़ित एकत्र हो गए । बिजली विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की है । समस्या हल न होने पर आंदोलन किए जाने की चेतावनी दी है । विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से इशरा देवी, पोली देवी, उर्मिला देवी, कलावती, गुड्डी देवी, शिव कुमार बाजपेई, राजाराम,  लालजी, राम लखन, राजपति समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे ।

रिपोर्ट-बबलू गुप्ता

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000