अमरैया कलां में लगी आग, लाइव देखिए वीडियो
अमरैयाकलां। गांव में अभी आग लग गई है, जिसमें काफी नुकसान हो गया है।
आग को काबू पाने के प्रयास किए जा रहे है। अमरैयाकलां(पीलीभीत)। नरई के खेत में खड़े ट्रैक्टर-ट्राली में बैटरे से अचानक चिंगारी निकलने से नरई में आग लगने से ट्रैक्टर के साथ गेहूं जलने से लाखों रुपए का नुकसान हो गया है। जिससे किसान बेहोश होकर गिर गया।
कोतवाली पूरनपुर के गांव अमरैयाकलां निवासी राजकुमार पुत्र मैंकूलाल गेंहूँ कटाने के इंतजार में ट्रैक्टर-ट्राली खेत में खड़ा था। खड़े ट्रैक्टर में बैटरे से अचानक चिंगारी निकलने से नरई में अपरान्ह करीब डेढ़ बजे आग लग गई। आग लगने से गांव अमरैयाकलां के राजकुमार पुत्र मैंकूलाल का ट्रैक्टर-ट्राली जलने से करीब ढाई लाख रुपए का, बलराम, महावीर पुत्र ओमकार का 2 बीघा खड़ा गेंहूँ जलने से करीब पंद्रह हजार रुपए का, प्रेमचन्द्र की डेढ़ बीघा नरई जलने से हजारों रुपए का नुकसान हो गया। आग लगने की सूचना पर गांव में कोहराम मच गया। दर्जनों ग्रामीणों ने दूर-दूर तक ट्रैक्टर से खेत जोतकर आग बुझाने का भरपूर सहयोग किया। इसके अलावा कई ग्रामीणों ने दवा लगाने बाली मशीनों में पानी भरकर आग बुझाने का पूरा प्रयास किया। राजकुमार का पूरा ट्रैक्टर-ट्राली जलने से बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। इधर राजकुमार के घर बालों का इतने बड़े नुकसान होने से रो-रो कर बुरा हाल है। घटना की सूचना फायर बिग्रेड को दी गई। लेकिन फायर बिग्रेड मौके पर नहीं पहुंची। घटना के आधा घण्टा बाद 112 पुलिस मौके पर पहुंची। जब तक ग्रामीणों ने आग को काबू में पा लिया था। घटना की सूचना पर तहसीलदार के निर्देश पर हल्का लेखपाल आलोक पांडेय एवं रूपेश गुप्ता मौके पर जांच करने हेतु पहुंचे। हल्का लेखपाल ने बताया कि घटना की पूरी आख्या तहसील प्रशासन को दे दी गई।लाइव देखिये आग-
आग से एक ट्रैक्टर फुंकने की सूचना मिल रही है।
रिपोर्ट-राधाकृष्ण कुशवाहा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें