प्रेमी युगल ने खाया जहर, युवक की मौत, युवती को उपचार को ले गए
पीलीभीत। जिले के पूरनपुर के आगे चंदिया हजारा क्षेत्र में प्रेमी युगल संदिग्ध हालात में पड़े मिले। दोनों ने किसी विषाक्त का सेवन किया है। मौके पर युवक की मौत हो गई जबकि युवती की हालत नाजुक बताते हुए पुलिस को जानकारी दी गई है। चंदिया हजारा के बंगाली कॉलोनी निवासी बीस वर्षीय युवती और 22 वर्षीय युवक में दोस्ती है।
ग्रामीणों के मुताबिक दोनों के बीच काफी दिनों से नजदीकियां चल रही थीं। इस बीच युवती की शादी उत्तराखंड शक्ति फार्म पर तय कर दी गई। शादी आगामी 26 अप्रैल को होनी थी। इससे पूर्व ही दोनों युवक युवती ने विषाक्त का सेवन कर लिया। शारदा नदी से पूर्व खेत में जब दोनों को बेसुध हालत में देखा गया तो जानकारी हुई। युवती को उपचार के लिए ले जाया गया है। जबकि युवक ने दम तोड़ दिया। सूचना पर दो सिपाही पहुंचे हैं। खेत में ही पास में विषाक्त का पैकेट व सिंदूर पड़ा मिला है।
रिपोर्ट-प्रदीप मिश्र।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें