आंधी में टूटी बिजली लाइन, कई गांवों की आपूर्ति ठप
अमरैयाकलां(पीलीभीत)। बुधवार को रात्रि में तेज आंधी आने से ग्यारह हजार लाइन पर पेड़ की टहनियां गिरने से लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। जिससे कई गांवों की बिजली सप्लाई ठप्प हो गई।
माधोटांडा बिजली उपकेन्द्र से क्षेत्र के गांव सुखदासपुर, अमरैयाकलां सहित कई गांव में बिजली सप्लाई संचालित है। जिसमें बुधवार की रात्रि में तेज आंधी आने से पूरनपुर-कलीनगर मार्ग पर गांव सुखदासपुर की ओर जाने बाली 11 हजार लाइन पर पेड़ों की कई टहनियां गिरने से बिजली के तार टूटकर सड़क के मार्ग पर गिर गए। जिससे बिजली तार टूटने से क्षेत्र के गांव सुखदासपुर, अमरैयाकलां सहित कई गांव की बिजली सप्लाई ठप्प हो गई। कलीनगर मार्ग पर 11 हजार की टूटी पड़ी लाइन को समाचार लिखे जाने तक बिजली विभाग के कर्मचारियों ने सही करने की कोई कार्यवाही नहीं की। जिससे मार्ग पर निकलने बाले राहगीरों एवं वाहन संचालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जिसको लेकर उपभोक्ताओं के रोष व्याप्त है।
रिपोर्ट-राधाकृष्ण कुशवाहा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें