पूरनपुर : स्नेहलता पत्नी नरेश भारद्वाज बनीं कसगंजा की प्रधान
पूरनपुर । ग्राम पंचायत कबीरपुर कसगंजा से स्नेह लता पत्नी नरेश भारद्वाज ने भारी मतों से जीत हासिल की। ब्लाक पूरनपुर की ग्राम पंचायत कबीरपुर कसगंजा के ग्राम प्रधान का ताज नरेश भारद्वाज की पत्नी स्नेहलता के सर बंधा।
अपने प्रतिद्वंदी राजेश भारद्वाज को मात देकर विजई हुई । श्रीमती भारद्वाज के विजयी होने के बाद उनके प्रशंसकों ने उन्हें शुभकामनाएं दी । नरेश भारद्वाज ने बताया कि उनका एकमात्र लक्ष्य गांव का विकास कराना एवं गरीबों व मजलूमों को न्याय दिलाना रहेगा। उन पर जनता ने जो भरोसा जताया है जनता की उम्मीदों पर हमेशा वह खरे उतरेंगे । जीत के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर भी शुभकामनाओं का तांता लगा हुआ है।
रिपोर्ट-कृष्ण गोपाल मिश्रा।