कोटेदारो को सिखाया पॉस मशीन से कैसे बांटे राशन
पूरनपुर: कोटेदारों को राशन वितरण के लिए पूरनपुर तहसील में ईपास मशीन वितरण की गई थी। इन मशीनों पर अंगूठा लगाने के बाद उपभोक्ताओं की पर्ची निकलने के बाद उन्हें राशन मिलेगा। मंगलवार को कलीनगर तहसील सभागार में कलीनगर तहसीलदार विजय कुमार त्रिवेदी ने ईपास मशीनों से वंचित कोटेदारों को मशीनें वितरण की। खाद्य सुरक्षा
अधिकारी अनिल कुमार ने कोटेदारों को ई- पास मशीन चलाने का प्रशिक्षण दिया। सहायक मुकेश कुमार ने ईपास मशीनों की बारीकियां कोटेदारों को समझाई। इस दौरान तहसीलदार विजय कुमार त्रिवेदी, नायब तहसीलदार नरेंद्र कुमार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार, मुकेश कुमार, कोटेदार विमल मिश्रा सहित कई लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-शैलेंद्र शर्मा व्यस्त
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें