वनारस के पुरोहित सत्यम ने लोगों से की लॉकडाउन पालन करने की अपील
संभल। वनारस की तर्ज पर हो रही राजघाट बबराला में मां गंगा की आरती फिर से कोविड-19 का संक्रमण बहुत तेजी से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल रहा है। इसलिए इस वायरस से बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है। इन बातों को ध्यान में रखते हुए मां गंगा जनकल्याण समिति के द्वारा संचालित गंगा मैया की महाआरती एक पुरोहित के द्वारा की जा रही है।और आरती व पूजन में दो पुरोहित व एक सहायक ही सम्मिलित होंगे। और पूजन में कोई भी समिति सदस्य व अन्य सदस्य नहीं रहते है पुरोहित स्वयं पूजन अर्चन करते व मास्क का प्रयोग करते है। वाराणसी से आए 5 विद्वान पंडित व आरती के संचालक व मुख्य पुरोहित पं सत्यम मिश्र ने बताया कि इस महामारी में हम सभी को लॉकडाउन का पालन करना चाहिए जिस से संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके। तथा इस महामारी को हराने के लिए सभी का साथ जरूरी है आरती के संचालक ने लोगो से अपील की अगर आपको आवश्यक कार्य तभी घर से बाहर निकलिए क्योंकि संक्रमण की चेन को तोड़ना बहुत जरूरी है और वह तभी होगा जब आप सभी लोग संयम बरतेगे। पंडित सत्यम मिश्र ने मां गंगा व वावा विश्वनाथ से प्रार्थना की कि इस महामारी से देश को मुक्त करे। व अपनी कृपा सदैव बनाए रखे सभी स्वस्थ व खुशहाल रहे।
रिपोर्ट-रजत मिश्र
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें