
गांव में नही हो रही सफाई, विरोध में प्रदर्शन
दिलाबरपुर : सिमराया गांव में तैनात सफाई कर्मचारी महीनों से गांव में सफाई करने नहीं आ रहा है। जिसके चलते गांव में गंदगी व्याप्त है। ग्रामीणों में कई बार सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने के लिए अधिकारियों को अवगत कराया लेकिन किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया। इससे खफा ग्रामीणों ने एकत्र होकर सफाई कर्मचारी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की और शीघ्र ही सफाई व्यवस्था ठीक कराए जाने की मांग की है।
सिमराया गांव के ग्रामीणों ने बताया की गांव में तैनात सफाई कर्मचारी महीनों से गांव में नहीं आ रहा है।सफाई कर्मचारी कभी कभार आता है।और फिर महीनों गायब रहता है जिसके चलते गांव में गंदगी व्याप्त है।नालियों की साफ-सफाई ना होने से गंदा पानी सड़क पर बहता रहता है।गंदगी से नालियां चौक हैं ग्रामीणों का आरोप है कि सफाई कर्मचारी नाम मात्र के ही गांव आता है जिससे मच्छरों का प्रकोप भी कम नहीं हो रहा है साथ ही साफ सफाई ना होने से बीमारियों के फैलने की भी आशंका बनी हुई है।ग्रामीणों ने बताया की इस संबंध में कई बार शिकायत की गई लेकिन किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया।इससे खफा ग्रामीणों ने एकत्र होकर जोरदार प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की और शीघ्र ही सफाई व्यवस्था ठीक कराने की मांग की है।प्रर्दशन करने वालों में सुरेश कुमार पासवान,सतीश कुमार,पूरन लाल,वीरपाल,कृष्ण कुमार,शेखर,कालिका प्रसाद,वीर सहांय,गंगाराम, संतराम,गोपाल सहित कई लोग शामिल थे।
रिपोर्ट-सीपी सक्सेना
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें