चौगान से मंडनपुर तक किसानों को आसानी से मिलेगा पानी, विधायक बाबूराम ने किया सफाई कार्य का लोकार्पण
-विधायक बाबूराम पासवान ने मुजफ्फरनगर पुलिया से किया सिल्ट सफाई कार्य का लोकार्पण
-26 लाख की लागत से 29.3 किमी में हुआ है सफाई कार्य
पूरनपुर। खरीफ सीजन के लिए स्थानीय किसानों को नहर से पानी मिलने में दिक्कत नहीं होगी। चौगान से मंडनपुर तक जाने वाली 29 किलोमीटर से अधिक लंबी माइनर की सफाई का कार्य 26 लाख रुपए की लागत से करा दिया गया है। आज इसका लोकार्पण भाजपा विधायक बाबूराम पासवान ने मुजफ्फरनगर नहर पुलिया के पास किया।
विधायक ने बताया कि समय से नहर की सिल्ट व नहर में उगे खरपतवार व झाड़ियों की सफाई इस बार काफी सही ढंग से करा दी गई है। इसका उन्होंने स्वयं निरीक्षण कर लिया है। इसके बाद ही इस नहर का लोकार्पण कर दिया है।
अब धान की फसल के लिए इस माइनर से जुड़े किसानों को सुगमता से पानी उपलब्ध हो जाएगा। इस दौरान विभाग के अधिशासी अभियंता मुकेश चंद्रा सहित कई लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें