
आज की अच्छी खबर : चुनावी रेवड़ियां नहीं, सिंचाई की सुविधा चाहिए
पीलीभीत : प्रमुल समाचार पत्रों में से आज हिंदुस्तान समाचार पत्र के पेज 15 पर इनदिनों कॉलम में प्रकाशित अर्जुन श्री निवास का विश्लेषण “चुनावी रेवड़ियां नहीं सिंचाई की सुविधा चाहिए” का चयन “आज की अच्छी खबर” किया गया है। यह उन करोड़ो किसानों के मन की बात है जिसे नीति नियन्ता सुनना ही नही चाहते। आप भी पढ़िए यह खबर-
-सतीश मिश्र