गावों में “विकास” और “सफाई” की पोल खोल गई “बरसात’
पीलीभीत : बरसात आई और चली गई लेकिन गांवों में हुए विकास कार्यों और सफाई व्यवस्था की पोल खोल कर रख गई। गांवों में कच्ची सड़कें तो दलदल में तब्दील हो ही गई खड़ंजा मार्ग भी गंदगी से पट गए हैं। ऐसे में लोगों को आवागमन में काफी असुविधा हो रही है।
सबसे अधिक दिक्कत स्कूली बच्चों को हो रही है। उन्हें स्कूल पहुंचने में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। पूरनपुर देहात और नरायनपुर ज पूरनपुर पंकजकालोनी की सड़कें चलने योग्य नही रह गई हैं। पंजाबा में सड़कों पर कीचड़ भरा है। ललौरीखेड़ा के ग्राम पंचायत बरहा के विकास कार्यो की पोल खोलती इन तस्वीरों से साफ जाहिर हो रहा है की सरकार की मंशा पर कैसे पलीता लगाया जा रहा है।
प्रधान संघ जिलाध्यक्ष बोले सब कुछ ठीक
प्रधान संघ जिलाध्यक्ष आशुतोश दीक्षित राजू की माने तो गांवों में विकास भी हुआ है और सफाई भी बेहतर हो रही है पर बरसात में अव्यवस्थाएं हो ही जातीं हैं।
रिपोर्ट-इजहार खान
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें