
कसगंजा में हाइवे किनारे बाजरे में मिला छत-विछत शव, परिजन लगा रहे हत्या का आरोप
घुंघचाई।कबीरपुर कासगंज हाईवे मोड के पास संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में एक शव ग्रामीणों ने देखा तो सनसनी फैल गई। मामले की सूचना प्रधान द्वारा पुलिस को दी गई जिस पर क्षेत्राधिकारी, कोतवाल, चौकी प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर जा पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा गया। लोग संदिग्ध अवस्था में पाए गए शव को लेकर के तरह-तरह की चर्चाएं करते देखे गए। चौकी क्षेत्र के गांव कबीरपुर कसगंजा में मैगलगंज हाईवे के समीप बाजरे के खेत में एक युवक का शव छत विछत पड़ा देखा गया। जिसकी सूचना आग की तरह क्षेत्र में फैल गई। भारी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। मामले की जानकारी प्रधान नरेश भारद्वाज को हुई तो उन्होंने घटनाक्रम की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। चौकी प्रभारी प्रमोद नेहवाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मौजूद ग्रामीणों से शव की पहचान के प्रयास कराए गए जो सफल नहीं हुए। मृतक के शव से कुछ दूर पर उसका मोबाइल पड़ा हुआ था जिसके माध्यम से मृतक के घर पर जानकारी हुई तो पाया गया कि मृतक जलालपुर थाना पुवाया निवासी परमजीत पुत्र भगवान दास पाया गया। मामले की जानकारी पुलिस क्षेत्राधिकारी लल्लन सिंह, कोतवाल हरीश वर्धन मौके पर पहुंच गए और चौकी प्रभारी को शव कब्जे में लेकर पीएम भेजने के निर्देश दिए। दबी जुबान से मौके पर मौजूद ग्रामीण हत्या किए जाने की ओर भी इशारा करते देखे गए। चौकी प्रभारी प्रमोद नेहवाल ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत कैसे हुई इसका कारण स्पष्ट हो सकेगा।
भाइयों में सबसे छोटा था मृतक
मृतक परमजीत अपने भाइयों में सबसे छोटा था जिसकी शादी सिमरिया गांव में हुई थी। पत्नी से अनबन के कारण बीते कुछ माह पूर्व तहसील में अलगाव हो गया था। सूत्रों के अनुसार मृतक अपनी पत्नी की विदा कराना चाहता था जो ससुराल पक्ष के लोगों से उनके निकटतम रहने वालों के संपर्क में पहुंचा और विदा कराने का प्रयास भी करवाया।
नहीं मिले संघर्ष के कोई निशान
मृतक का शव जिस जगह पर संघर्ष के कोई निशान नहीं पाए गए। अगर दुर्घटना में हाईवे या उसके आसपास भी कोई भी निशान पुलिस को नहीं मिल सके। कयास लगाया जा रहा है कि अगर उसकी हत्या हुई है तो मृतक का शव दूसरी जगह से लाकर बाजरे के खेत में डाला गया। मृतक की बाइक खड़ी पाई गई। पुलिस भी इस गुत्थी को सुलझाने में उलझ गई।
बहनोई ने लगाया हत्या करने का आरोप
मृतक अमरजीत के बहनोई संजय ने बताया कि प्री प्लान तरह से हमारे साले की हत्या की गई और शव को खेत में डाला गया। इस संबंध में परिजनों के द्वारा तहरीर दी जाएगी क्योंकि मृतक की पत्नी ने मृतक को काफी प्रताड़ित किया था और उसे आए दिन धमकियां दी जा रही थी।
रिपोर्ट-लोकेश त्रिवेदी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें