डॉक्टर्स डे : रोटरी क्लब ग्रीन ने डॉक्टरों को किया सम्मानित
पूरनपुर। रोटरी क्लब पूरनपुर ग्रीन द्वारा आज डॉक्टर्स डे के शुभ अवसर पर नगर के विभिन्न वरिष्ठ चिकित्सकों को बुकें एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष राजेश खन्ना ने बताया कि रोटरी क्लब पूरनपुर ग्रीन के नए वर्ष की शुरुआत डॉक्टर डे पर नगर के वरिष्ठ चिकित्सकों को सम्मानित करने के साथ
शुरू हो गई है। नगर के इन डाक्टरों द्वारा पूरे वर्ष कोरोना जैसी बीमारी से लड़कर हम लोगों की जान बचाई है और बहुत सहयोग रहा है एवं आज हम उन्हीं की वजह से हैं।
इस अवसर पर सर्वप्रथम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर प्रेम सिंह राजपूत, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ राजेश अग्रवाल, डॉक्टर तेज बहादुर सिंह तेजू एवं डॉ डीके गुप्ता वेटरिनरी डाक्टर राजीव मिश्रा को बुकें एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित
किया गया एवं उन सभी का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्लब के अध्यक्ष राजेश खन्ना सचिव नीरज गुप्ता, दीपक अग्रवाल, संजीव गुप्ता, अमित गुप्ता, संदीप गुप्ता, राजेश रस्तोगी, विनय गुप्ता, अजय गुप्ता, संजीव गर्ग आदि सदस्य उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें