
पूरनपुर में सिपाहियों ने नर्तकियों संग लगाए ठुमके, नोट बरसे जमके
पूरनपुर : बहादुर पुलिस जब सार्वजनिक कार्यक्रम में नर्तकियों संग ठुमके लगाने लगे तो क्या कहेंगे आप। पूरनपुर कोतवाली में तैनात 2 सिपाही न जाने किस तरह बहक गए कि नर्तकियों के साथ नाचने लगे। वायरल हुआ वीडियो लाइनपार साहूकारा में हुए एक कार्यक्रम में नर्तकियों के साथ ठुमके लगाने का बताया जा रहा है। कुछ लोग इसे शेरपुर कस्बे का बता रहे हैं। देखें वीडियो-
खास बात तो यह है कि इस दौरान एक सिपाही वर्दी में है और नृत्य कर रहे साथी पर खूब नोट बरसा रहा है। एक और वीडियो में भी नजर आ रही है पुलिस की करतूत-
पूरनपुर कोतवाल मोहम्मद कासिम ने बताया कि वीडियो मिले हैं। देख लिए हैं। सिपाही पूरनपुर कोतवाली के हैं। इस मामले में उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट देकर कार्रवाई की जाएगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें