♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

नोडल अधिकारी ने की विकास कार्यो की समीक्षा, कहा कम वसूली पर मिलेगी प्रतिकूल प्रवष्टि

पीलीभीत : 23 जनवरी 2019/ संयुक्त प्रबन्ध निदेशक, यूपीएसआईडीसी कानपुर/जनपद के नोडल अधिकारी पी0के0पाण्डेय की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक गांधी सभागार पीलीभीत में सम्पन्न हुई। उनके द्वारा कर-करेत्तर की की समीक्षा करते हुये राजस्व वसूली से सम्बन्धित समस्त विभागाध्यक्षों को कड़े निर्देश देते हुये कहा कि निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत वसूली की जाये। यदि लक्ष्य के सापेक्ष वसूली न की गई तो सम्बन्धी विभाग के अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि दी जायेगी। उन्होंने स्टाम्प, आबकारी, परिवहन तथा विद्युत विभागों को विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये, बाट माप की वसूली 60 प्रतिशत होने पर असंतोष व्यक्त करते हुये जिलाधिकारी को सम्बन्धित के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये।


नोडल अधिकारी द्वारा शान्ति व्यवस्था की समीक्षा करते हुये पुलिस अधीक्षक को निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुये व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिये तथा सभी थानों के मालखानों व पडे गये वाहनों का निस्तारण कराने के निर्देश दिये। समीक्षा बैठक में गौवंश के संरक्षण से सम्बन्धित समीक्षा करते हुये कहा कि ग्राम प्रधानों के माध्यम से चारागाह की भूमि को खाली कराकर व्यवस्था सुनिश्चित की जाये, महोदय द्वारा 14 वित्त के द्वारा कराये जा रहे कार्यों अपलोडिंग पर असंतोष व्यक्त करते हुये जिला पंचायतराज अधिकारी को एक माह के अन्तर्गत कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये।

निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुये श्री पाण्डे द्वारा लोक निर्माण विभाग द्वारा कराये गये गडढा मुक्त कार्यो पर असंतोष व्यक्त करते हुये मार्च तक दुबारा कार्य पूर्ण न कराने पर अधिशासी अभियन्ता के खिलाफ कार्यवाही करने की चेतावनी दी गई इसके साथ साथ सामुदायिक स्वास्थ्य दियोरिया कलां, राजकीय महाविद्यालय बिलसण्डा जैसे बडे़ कार्यों की प्रगति समीक्षा की, सीएनडीएस द्वारा पूरनपुर आईटीआई का कार्य असंतोष जनक होने पर सम्बन्धित के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त बैठक में महोदय द्वारा छात्रवृत्ति, मुख्यमंत्री समग्र ग्राम विकास योजना, स्वयं सहायता समूह, पेंशन आदि योजनाओं की समीक्षा की गई।
नोडल अधिकारी द्वारा राजस्व वादों की समीक्षा करते हुये कहा कि 05 वर्ष से अधिक वादों का तत्काल निस्तारण कराया जाये, चकबन्दी से सम्बन्धित कोई वाद न होने पर महोदय अपर जिलाधिकारी न्यायिक की प्रंशसा की गई तथा महोदय द्वारा जिलाधिकारी महोदय को निर्देशित किया गया कि सभी तहसीलों में सरकारी भूमि व पुराने पट्टों का सत्यापन कराकर जो भूमि कब्जे मे हो उसको मुक्त करा लिया जाये। बैठक के पश्चात महोदय द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढाओं योजना के अन्तर्गत बोर्ड पर हस्ताक्षर कर अपने विचार व्यक्त करते हुये लिखा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं और देश को उन्नत बनाओ। इसके पश्चात महोदय द्वारा निर्वाचन कार्यालय में नई वोटिंग मशीन ट्रायल वोट डालकर मशीन की कार्यप्रणाली का जायजा लिया।
बैठक जिलाधिकारी डा0 अखिलेश कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर, मुख्य विकास अधिकारी राजीव वनकटा, अपर जिलाधिकारी बृज किशोर, अपर जिलाधिकारी न्यायिक देवेन्द्र प्रताप मिश्रा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सीमा अग्रवाल सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000