♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

सीएम से लेकर पीएम तक लगाई गुहार लेकिन चौधरी परिवार को नहीं मिला न्याय

घनश्याम दीक्षित हत्याकांड में बेगुनाही साबित करने को प्रधान से लेकर प्रधानमंत्री की चौखट पर परिजन लगा चुके न्याय की गुहार

परिजनों ने प्रेसवार्ता करके समरवीर व गौरव सिंह को निर्दोष फसाने का लगाया आरोप, कहा समझौता के लिए मांगे जा रहे कई करोड़

पीलीभीत: घनश्याम दीक्षित हत्याकांड में जेल गए समरवीर व गौरव सिंह को निर्दोष बताकर परिजन प्रधान से लेकर प्रधानमंत्री तक का दरवाजा खटखटा चुके हैं। इसके बावजूद उन्हें अभी तक न्याय नहीं मिल पाया है। परिजनों ने केंद्रीय मंत्री को गुमराह कर हत्याकांड में 2 लोगो को फर्जी तरीके से जेल भेजने की बात कहकर मीडिया के समक्ष अपनी बात रखी। परिजनों का आरोप है कि मृतक के ही गांव का प्रधान अधिकारियों व केंद्रीय मंत्री को गुमराह कर रहा है। इससे उन्हें न्याय नहीं मिल पा रहा है। मामले की जांच सीबीआई या अन्य किसी केंद्रीय एजेंसी से कराने की मांग की है। शालिनी सिंह की प्रेस वार्ता का वीडियो देखें-

जून 2018 को पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव सबलपुर निवासी घनश्याम दीक्षित की जंगल में जहर देने से मौत हो गई थी। पुलिस ने घनश्याम दीक्षित के पुत्र की ओर से पहले अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। बाद में मुकदमे में पचपेड़ाप्रह्लादपुर निवासी चौधरी धर्मेंद्र  सिंह के भाई समरवीर व भतीजे गौरव सिंह  को निरूद्ध कर जेल भेज दिया था। समरवीर की भतीजी व गौरव सिंह की बहन शालिनी सिंह ने बुधवार को पूरनपुर में  प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि मृतक के गांव के प्रधान ने रजिशन दोनों को हत्याकांड में झूठा फंसाया है। इसको लेकर परिजन न्याय मिलने की आस में प्रधान से लेकर प्रधानमंत्री का दरवाजा करा चुके हैं। परिजनों ने बताया कि जिले के सांसद व केंद्रीय बाल विकास मंत्री मेनका संजय गांधी को गुमराह किया जा रहा है। आरोपियों को बेगुनाह बताने को लेकर परिजन सीसीटीवी फुटेज, गूगल लोकेशन, मोबाइल से बातचीत सहित कई सबूत होने की बात भी कह रहे हैं। शालिनी सिंह ने बताया कि समर वीर सिंह को इस कांड में जमानत मिल गई थी लेकिन पुलिस ने गैंगस्टर लगाकर दोबारा जेल भेज दिया। समरवीर के भाई  चौधरी  धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि न्याय ना मिल पाने के चलते उनका पूरा परिवार भयभीत है। इसके चलते उन्हें भी काफी खतरा है। देखें वीडियो-

परिजनों ने मामले की जांच सीबीआई या अन्य किसी केंद्रीय एजेंसी से कराने की मांग की है। मीडिया के समक्ष शालिनी सिंह ने बल देकर कहा कि उनका भाई व चाचा ऐसा काम नहीं कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें आज भी न्याय की आस है।। समरवीर व गौरव के निर्देश होने को लेकर क्षेत्र के दर्जनों प्रधानों ने भी हस्ताक्षर कर पत्र दिया है। आरोप है कि समझौते की तमाम शर्ते लगाकर  आरोपियों द्वारा करोड़ो रूपये मांगे जा रहे हैं। 

रिपोर्ट-शैलेन्द्र शर्मा व्यस्त

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000