
एक करोड़ की सुपारी लदा ट्रक गायब, तलाशने शेरपुर पहुची दिल्ली पुलिस
पीलीभीत : एक करोड़ की सुपारी से भरा ट्रक दिल्ली के रास्ते से गायब हो गया है।
दिल्ली से बुक कराकर माल बाहर ले जाया जा रहा था।
दिल्ली पुलिस ने रात को शेरपुरकलाँ निवासी ट्रक मालिक उबैश पुत्र गंठा के घर छापा मारा इससे हड़कंप गया। चालक न मिलने पर पुलिस बेरंग लौट गई। पूरनपुर कोतवाल केशव कुमार तिवारी ने बताया की सुपारी गायब होने की जानकारी नही है एक लखीमपुर खीरी से गायब ट्रक मुजफ्फरनगर के पास मिला है। मालिक से तकरार के बाद चालक इसे लाया था। उनके अनुसार बरामद ट्रक का नंबर up31t1662 है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें