
गाड़ी पेड़ से टकराई, बारात से लौट रहे फार्मर की मौत
बरेली में शादी से लौटते आते बक्त गाड़ी पेड से टकरा गई। इससे नानकफार्म नम्बर एक निवासी किसान की मौत हो गई।
घटना इतनी जबर्दस्त हुई कोहराम मच गया।
पीलीभीत :संपूर्णानगर थाना क्षेत्र के बालपुर निवासी हरचरन सिंह के बेटे की शादी बरेली में 23 जनवरी को थी। शादी में शामिल होने के लिए तमाम लोग गए थे। जिसमें एक गाडी से हरजिंदर सिंह मान, पूर्व बीडीसी इकबाल सिंह, नानकफार्म निवासी किसान व संपूर्णानगर में गुरुनानक बीज भंडार के मालिक पलविंदर सिंह, लखविंदर सिंह समेत चार लोग गए थे। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वहां से वापस लौट रहे थे। इस दौरान गदनियां के पास ट्रैक्टर ट्राली को साइड लेते
बक्त गाड़ी असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गई। गाड़ी के टकराने से बड़ी तेज धमाका हुआ। पीछे गाड़ी से संपूर्णानगर चीनी मिल उपाध्यक्ष इंद्रदीप सिंह बटन, कबीरगंज साधन समिति के अध्यक्ष पदमसिंह मौके पर पहुंच गए। इस दौरान पलविंदर सिंह की मौके पर मौत हो गई मृतक के साले लखविंदर सिंह ने संपूर्णनगर थाने में मामले की तहरीर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। देर शाम को शव का गमगीन माहौल के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया है ।सूचना पर संपूर्णानगर गन्ना सोसायटी के चेयरमैन दिलावर जीत सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य परमेंद्र सिंह, भाजपा नेता योगेश कुमार टुन्ना, भगवान सिंह, जसवीर सिंह, बलविंदर सिंह, सुभाष श्रीवास्तव एवं संपूर्णानगर के तमाम व्यापारियों ने पहुंचकर शोक व्यक्त किया।
उधर एक अन्य घटना में पीलीभीत अमरिया क्षेत्र में अभी अभी सरेनी तुरकुनिया घेरा शरीफ में एक स्कार्पियो कार जलकर राख हो गयी।
रिपोर्ट-बबलू गुप्ता
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें