
स्वामी स्पोर्ट्स एकेडमी की टीम ने बदायूं में एसके टीम को हराकर जीता मैच
पूरनपुर (पीलीभीत) : बदायूं में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में पहले दिन पूरनपुर की टीम ने बदायूं को 84 रनों से हराया।
बदायूं क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में बदायूं के एसके ग्राउंड में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 6 जनवरी से से शुरू हुआ। जिसमें पहले दिन मैच पूरनपुर के स्वामी स्पोर्ट्स अकेडमी और बदायूं की एसके क्रिकेट टीम के बीच हुआ। जिसमें स्वामी स्पोर्ट्स अकेडमी पूरनपुर के कप्तान हर्षित कुशवाहा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसमें स्वामी स्पोर्ट्स अकेडमी पूरनपुर ने 30 ओवरों में 225 रन बनाए। जिसके जबाब में बदायूं की टीम 30 ओवरों में 9 विकेट खोकर 141 रन बनाकर धराशाही हो गई। पूरनपुर के खिलाड़ी सिमरनजीतसिंह ने 91 रन 2 विकेट, दिपांशु राघव ने 40 रन 2 विकेट और हर्षित कुशवाहा ने 27 रन 2 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच पूरनपुर के सिमरनजीत सिंह बने। इस मौके पर स्वामी स्पोर्ट्स अकेडमी पूरनपुर के कोच अमनवर्मा, सर्वग्य, हर्षित कुशवाहा, शिवम, अर्जुन, धीरज, दिपांशु आदि मौजूद थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें