
पांच मौतों से गमगीन दिखीं केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी
पीलीभीत : केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका संजय गांधी ने जनपद पीलीभीत के कलीनगर तहसील के गांव में भीमपुर नौगजा, लोहरपुरी एवं टांडागुलाब राय में गोष्ठी कर भारत सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया। बोली 5 मौतों से दुखी हूं। पुलिस को सख्त किया तो पता लगा नबाबगंज वाला दूध पिला गया। देखिये वीडियो-
रिपोर्ट-कुँवर निर्भय सिंह