बड़े सत्संग के लिए बाबा जयगुरुदेव के अनुयायियों ने निकाली कलश व रथयात्रा
घुंघचाई। बाबा जयगुरुदेव के अनुयायियों द्वारा संत रतन दास की अगुवाई में कलश और रथ यात्रा का भव्य आयोजन हुआ। यह क्षेत्र के कई गांवों में पहुंचा। लोगों ने पुष्प वर्षा कर सत्कार किया। लिंक पर क्लिक कर देखें वीडियो-
बाबा के दर्शनों के लिए कतारबद्व होकर महिलाएं और पुरुष बड़ी संख्या में एकत्र थे। 5 दिन तक सत्संग का कार्यक्रम चलेगा। जिसमें बाहरी प्रदेशों से भी संगत के लोग पहुंचेंगे। बलरामपुर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत जितौरिया गांव में बाबा जयगुरुदेव के अनुयायियों के द्वारा बड़े सत्संग के भव्य आयोजन की तैयारियां पूर्ण कर ली गईं। मंगलवार को बाबा रतन दास के दिशा निर्देशन में क्षेत्र के 1 दर्जन से अधिक गांवों में महिलाओं द्वारा कलश यात्रा और खुद संत रतन दास द्वारा रथ यात्रा का भव्य आयोजन हुआ।
उनके दर्शनों के लिए कतारबद्व होकर बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष पहुंचे। रथ यात्रा में हजारों लोग सम्मिलित थे। इस दौरान दूसरे राज्यों से भी संगत के लोग प्रवचन सुनने के लिए आ रहे हैं। यह कार्यक्रम 7 अक्टूबर तक चलेगा। बुधवार से बाबा रतन दास द्वारा प्रवचन किए जाएंगे। इस दौरान यहां पर बड़ी संख्या में दुकानें लगी और कई चिकित्सा शिविर लगे हैं ।रोशनी की जगमग से कार्यक्रम स्थल पर दिवाली से पहले ही भव्यता देखी जा रही है।
रिपोर्ट-लोकेश त्रिवेदी
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें