
कस्तूरी महोत्सव का शुभारम्भ आज : “आना जरूर क्योंकि आपको “डीएम साहब” ने बुलाया है”
पीलीभीत : ड्रमंड राजकीय इका में आज दोपहर 1 बजे मंडलायुक्त, जिलाधिकारी और विधायकों द्वारा कस्तूरी महोत्सव का शुभारंभ होगा। इसमें आपको जरूर आना है क्योंकि आपको बुला रहे हैं आपके चहेते जिलाधिकारी डॉक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा जी। उनकी आवाज में ही सुनिये बुलाबा-
महोत्सव के उद्घाटन में चार चांद लगाएगा उत्तराखंड का बेहतरीन उभरता हुआ नया कलाकार शेरी सिंगर दीपक सिंह बिष्ट-
उसके बाद कई प्रमुख कार्यक्रम होंगे। देखिये डेली कार्यक्रमो
की सूची-
शाम को 6 बजे कत्थक नृत्य की शानदार प्रस्तुति होगी। जिलाधिकारी डॉक्टर अखिलेश मिश्रा द्वारा इसका नाम गौतम बुुद्ध a kathak performence रखा है। यह प्रस्तुति राष्ट्रीय katthak संस्थान की सचिव सरिता द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा।
के
शाम 7 बजे ब्रज की होली मथुरा के कलाकारों द्वारा खेली जाएगी, यह प्रस्तुति भी देखने लायक होगी।
इसके बाद सदर तहसीलदार विवेक मिश्रा के संयोजकत्व और डीएम डॉ अखिलेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में कवि सम्मेलन शुरू होगा। लखनऊ से मुख्य अभ्यागत के रूप में कवि डॉ सर्वेश अस्थाना भी इस कार्यक्रम में पहुँच रहे हैं। संचालन वरिष्ठ पत्रकार व कवि अमिताभ अग्निहोत्री और मुजीब साहिल संयुक्त रूप से करेंगे। देखें कवियों की सूची-
द्वारा-सतीश मिश्र
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें