बीसलपुर के निर्माणाधीन घर में कई दिन पुराना शव मिलने से फैली सनसनी
निर्माणाधीन मकान में शव मिलने से सनसनी
कई दिन पुराना लग रहा है शव, पुलिस ने शव को लिया कब्जे में
बीसलपुर। निर्माणाधीन मकान में शव मिलने से हड़कंप मच गया, मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। मकान के पास खेल रहे बच्चों को जब बदबू आई तो उन्होंने मामले की सूचना मोहल्ले के मेंबर तहसील को दी मोहल्ले वासियों ने जब मकान में जाकर देखा तो वहां शव पड़ा मिला। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई है हालांकि खबर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी हैहै ।
बीसलपुर के मोहल्ला हबीब बुल्ला खां जनूबी में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया, बता दें कि बीसलपुर के मोहल्ला ग्यासपुर में किराए के मकान में रह रहे सलीम खान ने बताया है कि उनके निर्माणाधीन मकान में यह शव मिला है। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है एवं शव की शिनाख्त में जुटी हुई है खबर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें