डीजल 10 और पेट्रोल 5 रुपया लीटर सस्ता, ग्राहकों को राहत लेकिन पम्प मालिकों की दीवाली हो गई खराब, स्टॉक ने निकाला दिवाला

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने आज डीजल पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी कम कर दी है। इससे डीजल 10 और पेट्रोल 5 रुपया सस्ता हो जाएगा। घटे दर 4 नबंवर 2021 को सुबह 6 बजे से लागू हो जाएंगे। इससे जहां ग्राहकों को लाभ होगा वहीं मौजूद स्टॉक पर दाम घटने से पेट्रोल पम्प स्वामियों को भारी घाटा हुआ है। पम्प स्वामियों की दीवाली सरकार ने खराब कर दी है। दीवाली के कारण कल से डिपो बंद होने और सीजन के कारण पम्प स्वामियों पर अच्छा स्टॉक था। ऑयल कंपनियों ने माहान्त में जबरन गाड़ियां दीं थीं। इससे पेट्रोल पम्प स्वामियों का दीवाली पर दिवाला निकल गया है। हालांकि रेट घटने की खबर से ग्राहकों में खुशी देखी जा रही है। पीलीभीत में कल सुबह 6 बजे से पेट्रोल 103 व डीजल 90 रुपये के आसपास रह जायेगा। लोगों का कहना है कि उपचुनाव के परिणाम आने के बाद डीजल पेट्रोल के दाम घटाकर जनता को राहत देने की सुधि सरकार को आई है। यह भी कमेंट आ रहे कि वोट की ताकत ने तानाशाहों को हिला दिया और टेक्स कम किया गया। 

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000