
टीम इंडिया लगातार 2 मैच हारकर आज जीत गई, इस कविता में जानिये कैसे?
टीम इंडिया को लोगों ने सिर पर बैठा रखा था ।उनकी जीत के लिए पूरा हिंदुस्तान दुआ कर रहा था परंतु टीम लगातार मैच हार रही थी लेकिन ऐसा क्या हुआ कि आज का मैच भारत जीत गया। वो भी बड़ी जीत। दरअसल लोगों ने लगातार दो मैच हारने पर जमकर गालियों की भी बौछार की थी जिसका संजीवनी जैसा असर हुआ। इस कविता में देखिए और समझिये-
T 20 में आज की जीत की मुबारकबाद
—-
गाली ऐसी हिट हुईं जीत गए हम आज।
गर्व करो भूलो सभी दो मैचों की साज।
दो मैचों की साज सभी जनता गुस्साई।
काम न आई दुआ मगर गाली रंग लाई।
हो जाते बेकार बैठकर अक्सर खाली।
भरती उनमें जोश हमेशा ताली-गाली।।
रचनाकार-सतीश मिश्र “अचूक
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें