
सोंधा में शुरू हुआ एलएच मिल का गन्ना सेंटर, विधायक पुत्र ने काटा फीता
पूरनपुर। क्षेत्र के गाँव सोंधा में इस बार पीलीभीत स्थित एलएच शुगर फैक्ट्री का गन्ने का सेंटर लग गया है। जिसका आज पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान के पुत्र रितुराज पासवान ने पूजन कर फीता काटकर उद्धघाटन किया।
सोंधा में हर वर्ष पलिया मिल का सेंटर लगता था जिसके पेमेंट की समस्या से गांव वाले काफी परेशान रहते थे। इस बार गांव वालों ने अपनी समस्या विधायक श्री पासवान जी को बताकर अपने गांव में पीलीभीत मिल का सेंटर लगवाने की मांग की थी। विधायक जी के प्रयास से सोंधा गांव में पीलीभीत मिल का सेंटर लग गया है। जिससे गांव में काफी खुशी का माहौल है। आज गन्ना सेंटर का शुभारंभ हो गया है। इस मौक़े पर विधायक पुत्र रितुराज पासवान, सेंटर इंचार्ज रविन्द्र कुशवाहा ,पूर्व प्रधान अनूप सिंह, सुधीर सिंह, शेर सिंह, मनोज मिश्रा, नवीन सिंह, पूर्व प्रधान कमलेश कुमार, सतीश, रघुवीर, ,मुनीश, रामरतन ,प्रणय सिंह ,सुमित मिश्रा, करन सिंह सहित काफी लोग मौके रहे।
रिपोर्ट-सुमित मिश्रा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें