समस्याओं का समाधान ना होने पर ग्राम प्रधानों ने कार्य बहिष्कार कर बीडीओ के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
पीलीभीत। अपनी समस्याओं को लेकर ग्राम प्रधान संगठन ने गत माह लखनऊ में शासन स्तर पर मांग पत्र सौंपा था जिस पर 15 दिन में निर्णय लेने का आश्वासन दिया गया था। यह समयावधि बीतने के बाद भी कोई समाधान न निकलने पर आज पीलीभीत के जिला अध्यक्ष नरेश पाल सिंह की अगुवाई में प्रधानों ने जनपद भर के विकास खंडों में बीडीओ के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजे। पूरनपुर में श्री सिंह स्वयं उपस्थित रहे। यहां ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आशुतोश दीक्षित राजू भी शामिल हुए। देखिए मांग पत्र में कौन-कौन सी मागें शामिल हैं-
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें