
सांसद वरुण गांधी ने पीएम को पत्र लिखकर आंदोलन में शहीद हुए किसानों के लिए मांगा एक एक करोड़ का मुआवजा, केंद्रीय मंत्री पर कार्रवाई को कहा
पीलीभीत। सांसद वरुण गांधी ने तीन कृषि कानून वापस लेने की घोषणा करने पर प्रधानमंत्री को साधुवाद दिया है। उन्होंने एमएसपी गारंटी का कानून बनाने और किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों के लिए एक एक करोड़ का मुआवजा देने की मांग करते हुए प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है। देखें पत्र-
इस पत्र में लखीमपुर हिंसा मामले में केंद्रीय मंत्री पर कार्रवाई करने की भी मांग सांसद वरुण गांधी ने की है। उन्होंने कहा है कि अगर यह निर्णय पहले हो जाता तो इसके परिणाम और अधिक अच्छे रहते। वरुण गांधी ने पार्टी व सरकार के उन बड़े नेताओं के कमेंट पर भी एतराज किया है जो उन्होंने आंदोलनकारी किसानों पर किए थे। वरुण गांधी का यह पत्र उनके पुराने पत्रों जैसा ही सरकार में भूचाल मचा वाला है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें