सरकारी लूटतंत्र के चलते तबाह होने की कगार पर है व्यापारी वर्ग, लगातार बढ़ रहीं समस्याएं : जिलानी
पीलीभीत। आज जिला व्यापार मंडल की एक बैठक जिलाध्यक्ष अफ़रोज़ जिलानी के प्रतिष्ठान पर हुई। बैठक में जिले में व्यापारियों की समस्याओं और सँगठनात्मक गतिविधियों पर चर्चा हुई। बैठक में बरखेड़ा में हुई सामूहिक बलात्कार और जघन्य हत्या पर शोक प्रकट करते हुए दिवंगत बेटी की आत्मा की शान्ति हेतु दो मिनट का मौन रखकर प्रार्थना की गई तथा प्रशासन से घटना का सही खुलासा करने और निर्दोषों को झूठ ना फंसाये जाने हेतु पुलिस विभाग से आग्रह किया गया। बैठक में जिला महामन्त्री पंकज अग्रवाल ने जिले में नगर पालिकाओं द्वारा डेंगू की रोकथाम हेतु प्रयाप्त फोगिंग ना कराए जाने की बात उठाई जिस पर बैठक में रोष प्रकट किया गया। वहीं प्रदेश मंत्री राजेश अग्रवाल ने मझोला पीलीभीत बीसलपुर मार्ग की अत्यंत बदहाल स्थिति पर चिंता व्यक्त की। युवा जिला महामंत्री हर्षित अग्निहोत्री द्वारा कई नगरों में साप्ताहिक बन्दी का पालन ना होने की समस्या पर ध्यान आकृष्ट किया गया । जिलाध्यक्ष अफ़रोज़ जिलानी ने कहा कि इन सब समस्याओं को अगली बैठक में जिलाधिकारी पीलीभीत के समक्ष उठाकर इनका निस्तारण करवाया जाएगा और जिन नगर पालिकाओं में फॉगिंग नहीं हो रही है उनमें धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि *केंद्र सरकार के कृषि कानूनों को वापस लेने से स्पष्ट है कि लोकतंत्र में सत्याग्रह व आंदोलन ही एकमात्र ऐसा रास्ता है जिससे तानाशाही प्रवृत्ति की शक्तियों को झुकाया जा सकता है*
आज व्यापारी खाद्य तेल, तिलहन व दलहन पर लगाई गई स्टॉक लिमिट, फूड एक्ट के काले कानूनों,जीएसटी में हो रहे उत्पीड़न एवं सभी कागजात पूरे होने पर भी रास्ते में अवैध वसूली होने गाड़ियों को रोक कर नाजायज जुर्माने थोपने,व्यापारियों के साथ रोजाना हो रही लूट व हत्या की वारदातें बैंकों का नाजयाज उत्पीड़न से व्यापारी अत्यंत परेशान है केवल आंकड़ों को छुपाया जा रहा है प्रतिदिन कहीं ना कहीं से व्यापारियों की आत्महत्या के समाचार प्राप्त हो रहे हैं। कुछ घटनाओं को व्यापारी परिवार के लोग छुपा लेते हैं और जो घटना सामने आती हैं उसे सरकारी मशीनरी जबरदस्ती दबाने का काम करती है। संपूर्ण व्यापारी जगत तबाह व वर्बाद होने के कगार पर है व्यापारियों एवं उधमियों के सम्मान की लडाई के लिऐ एक वृहद स्तर पर आंदोलन की रणनीति बनाने हेतु उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश *21 दिसंबर को मेरठ में एक प्रांतीय अधिवेशन* बुलाकर आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेंगा जिसमे पीलीभीत से भी बड़ी सँख्या में व्यापारी प्रतिभाग करेंगे।
बैठक की अध्यक्षता जिला संरक्षक प्रकाश वीर सिंह ने की और संचालन जिला चेयरमैन अनिल महेंद्रू ने किया।
बैठक में जिला अध्यक्ष अफ़रोज़ जिलानी, प्रदेश मंत्री राजेश अग्रवाल, जिला संरक्षक प्रकाश वीर सिंह,जिला चेयरमैन अनिल महेन्द्रू, जिला महामंत्री पंकज अग्रवाल, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष तुषार अग्रवाल, पीलीभीत नगर अध्यक्ष संजय पांडे, नगर कोषाध्यक्ष ममनून अहमद, जिला उपाध्यक्ष अतुल जायसवाल, नौगवां पकडिया अध्यक्ष संदीप सक्सेना ,जिला युवा अध्यक्ष कपिल अग्रवाल, जिला युवा महामन्त्री हर्षित अग्निहोत्री, युवा नगर अध्यक्ष आशीष लोधी, युवा नगर महामन्त्री निखिल राजपूत समेत अनेकों प्रमुख पदाधिकारी गण उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें