पूरनपुर में आयोजित समारोह में माइसेम सीमेंट की ओर से किया गया शिल्पकारों का सम्मान, उपहारों की हुई बरसात
पूरनपुर। आज माइसेम सीमेंट द्वारा पूरनपुर में स्थित अमोल बैंकेट हॉल में शिल्पकार उपहार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
जिसमे पूरनपुर के करीब 500 शिल्पकारों को उपहार वितरित किये गए।
इस दौरान माइसेम सीमेंट की गुणवत्ता पर चर्चा की गई।
भवन निर्माण करते समय किन छोटी छोटी चीजों का ध्यान रखना चाहिए जिससे भवन मजबूत बन सके उस पर भी चर्चा की गई।
शिल्पकारों ने अपने अपने अनुभव भी प्रस्तुत किये और भवन निर्माण के समय क्या क्या दिक्कतें आती हैं उस पर सवाल जबाब हुए। कंपनी के टेक्निकल इंजीनियर सौरभ सचान ने उन सभी सवालों का निराकरण करते हुए अच्छे निर्माण की जानकारी दी कि किन बातों का ध्यान रखकर हम भवन की आयु को 8-10 साल तक बढ़ा सकते हैं।
इस समारोह में माइसेम कंपनी ने शिल्पकारों के लिए भोजन की व्यवस्था के साथ साथ उन्हें उपहार देकर सम्मानित और प्रोत्साहित किया।
सभी शिल्पकार भाई खुशी और उत्साह से झूम उठे।
इस मौके पर हैडलबेर्ग कंपनी के एरिया इंचार्ज आदिल अज़ीम, डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज संदीप रैना, डिपो इंचार्ज मानस अरोरा, टेक्निकल इंजीनियर सौरभ सचान , सत्यम अग्रवाल CNF सहित सेल्स और टेक्निकल की सारी टीम उपस्थित रही।
इस मौके पर माइसेम परिवार के डीलर और रिटेलर बंधु भी उपस्थित रहे।
यह समारोह माइसेम सीमेंट के सेल्स प्रमोटर अजय खंडेलवाल और अंकुश खंडेलवाल के सानिध्य में आयोजित किया गया था, इन लोगों द्वारा अतिथियों का स्वागत सत्कार व सम्मान किया गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें