♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

गणतंत्र दिवस : “सारा जग गाया करता है तेरे गीत प्रकाम, हे भारत माँ ! तुमको प्रणाम” ।

गणतंत्र दिवस एवं भारत माता पूजन दिवस पर राष्ट्र को समर्पित भाव पुष्प
—————————-
हे भारत माँ !तुमको प्रणाम ।
———————————-

सारा जग गाया करता है तेरे गीत प्रकाम ।
हे भारत माँ !तुमको प्रणाम ।

मुकुट तुम्हारा शुभ्र हिमालय और वनस्पतियाँ करतल ।
धोता चरण तुम्हारे दोनों गरज गरज कर सागर जल ।

हृदय बनी है दिल्ली नगरी काशमीर है मुखमण्डल ।
सश्य श्यामला भू करने को नदियाँ बहती हैं अविरल ।
जहाँ देवता जन्म चाहते स्वर्गाधिक यह भू अभिराम ।
हे भारत माँ! तुमको प्रणाम ।।१।।
मेघ सदा जल वर्षण कर करते अभिषेक तुम्हारा ।
साथ उषा के दिनकर प्रतिदिन फैलाते उजियारा ।
लिए मुक्ति का दृढ़ व्रत बहती है सुरसरि की धारा ।
अखिल विश्व में पावनतम यश फैला हुआ तुम्हारा ।
वसुधा वसुदा क्षमा धरित्री सब सच्चे तव नाम ।
हे भारत माँ ! तुमको प्रणाम ।।२।।
नित्य भोर में सप्त स्वरों में नभचर गीत सुनाते ।
कहीं प्रभाती की ध्वनि घण्टे मन्दिर में घहराते ।
कहीं आरती कहीं यग्य के मंत्र उचारे जाते ।
हल बैलों के साथ कृषक गण कहीं खेत पर जाते ।
होती कहीं अजान कहीं गुरुवाणी ललित ललाम ।
हे भारत माँ ! तुमको प्रणाम ।।३।।
तरुवर स्वागतार्थ ऋतुपति के वन्दनवार सजाएँ ।
सजी धजी सी पुलकित होतीं लोनी ललित लताएँ ।
अनुपम लख शोभा निसर्ग तव सुरगण भी ललचाएँ ।
क्रीडा करने तव गोदी में ईश उतर कर आएँ ।
कह न सके गुण गौरव तेरा हारे विदुष तमाम ।
हे भारत माँ ! तुमको प्रणाम ।।४।।

पंडित राम अवतार शर्मा

रचनाकार -पंडित राम अवतार शर्मा

अध्यक्ष देवनागरी उत्त्थान परिषद

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000