बाँसुरी महोत्सव को लेकर डीएम से मिले हास्य अभिनेता राजपाल यादव
पीलीभीत। बांसुरी महोत्सव को लेकर बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध हास्य अभिनेता राजपाल यादव शनिवार शाम जिलाधिकारी पुलकित खरे से उनके आवास पर मिले। इस दौरान बांसुरी महोत्सव के आयोजन को लेकर जिलाधिकारी व राजपाल यादव के बीच वार्ता हुई। अपनी आने वाली फिल्म मावान जिसकी शूटिंग पीलीभीत में होना है को लेकर राजपाल यादव ने जिलाधिकारी के साथ चर्चा की। जिलाधिकारी ने बांसुरी महोत्सव में कार्यक्रम देने के लिए राजपाल यादव का आभार भी व्यक्त किया। राजपाल यादव बोले कि जिलाधिकारी अच्छे व्यक्ति हैं और उन्होंने उनसे काफी अच्छी मुलाकात हुई। इस दौरान राजपाल यादव के भाई राजेश यादव व गोरक्षा प्रमुख आशुतोष शर्मा आदि साथ रहे। अभिनेता राजपाल यादव कल पीलीभीत में एक शादी समारोह में शामिल होने पीलीभीत पहुंचे थे। इस दौरान राजपाल यादव की भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, आरएसएस के जिला प्रचारक, व्यापारी नेता अफरोज जिलानी सहित कई प्रमुख लोगों से मुलाकात हुई। सोशल मीडिया पर राजपाल यादव के साथ वाले मेसेंज व फोटो खूब साझा होते रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें