
श्रद्धांजलि समारोह में अचानक पहुंचे फ़िल्म अभिनेता राजपाल यादव, हुआ सम्मान
पूरनपुर। फ़िल्म अभिनेता राजपाल यादव शनिवार को दोपहर में पूरनपुर के गांव सपहा पहुंचे जहां उन्होंने कवि व पत्रकार सतीश मिश्र की माता स्वर्गीया प्रेमा देवी मिश्रा की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह व सहभोज में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने अपने श्रद्धा सुमन भी अर्पित किए।
लिंक पर क्लिक करके देखें वीडियो-
यहां सतीश मिश्र व उनके भाई रामसुरेन्द्र मिश्र, राकेश मिश्रा, रामनाथ छोटे, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि आशुतोष दीक्षित राजू, संदीप खंडेलवाल, सुमित, शिवम, रजनीश, कपिल, रामनरेश शर्मा, पंडित अनिल शास्त्री आदि ने उनका स्वागत किया। प्रेस क्लब अध्यक्ष तारिक कुरैशी, पत्रकार नवीन अग्रवाल, देवनागरी उत्थान परिषद के अध्यक्ष रामअवतार शर्मा, निरंकार पांडे, अधिवक्ता मंच के अध्यक्ष सत्यनारायण मिश्रा, ध्रुवकुमार मिश्र, विद्याराम मिश्रा सहित काफी लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए और श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

सपहा गांव व पूरे इलाके में पहली बार कोई फिल्म स्टार पहुंचा था इसलिए सहसा लोगों को एतबार नहीं हुआ। राजपाल यादव यहां करीब 1 घंटे रुके और लोगों के साथ फोटो शूट कराए। राजपाल यादव के जाने के बाद वे काफी लोग मायूस हुए जो कार्यक्रम में समय से नहीं पहुंच पाए थे।

राजपाल यादव बोले पीलीभीत उनका घर है यहां के लोग उनके अपने हैं और वे यहां अक्सर आते रहते हैं।
राजपाल यादव को गायत्री परिजन ने किया सम्मानित
रुहेलखंड मंडल की शान एवं राष्ट्रीय स्तर के अभिनेता राजपाल यादव का सम्मान आज गायत्री परिवार के संदीप खंडेलवाल द्वारा माल्यार्पण कर एवं दोशाला ओढा कर चीनी मिल के निकट बाबा बजरंगबली स्थान पर किया।
इसके पश्चात वहां पर उपस्थित महात्माओं को कंबल भेंट किए एवं वहां से गुजर रहे दिव्यांगजन को भी कंबल प्रदान किया।


