
कस्तूरी महोत्सव में आज : डॉग शो, पत्रकारिता सम्मेलन और दिव्यांग बच्चो की प्रस्तुतियां
पीलीभीत : कस्तूरी महोत्सव का दूसरा दिन भी खास रहेगा ।आज दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे के बीच डॉग शो आयोजित किया जाएग। तिरंगा फहराने और गणतंत्र दिवस मनाने के बाद आप कुत्तों का यह विशेष कार्यक्रम देख सकते हैं।
इसी दौरान 1:00 से 3:00 के बीच पत्रकारिता सम्मेलन भी आयोजित होगा। जिसका विषय है बढ़ता भ्रष्टाचार और इसे रोकने में मीडिया की भूमिका। इस कार्यक्रम के संयोजक वरिष्ठ पत्रकार केशव अग्रवाल और अमिताभ अग्निहोत्री हैं। कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 2:00 से 5:00 बजे के बीच स्कूली और दिव्यांग बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियां भी कस्तूरी महोत्सव में होंगी । आज अवकाश का दिन है और उम्मीद की जा रही है कि कस्तूरी महोत्सव में लोग अधिक से अधिक संख्या में पहुंचेंगे। जिलाधिकारी डॉ अखिलेश मिश्रा लगातार जिले की जनता को महोत्सव में आमंत्रित कर रहे हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें