
कस्तूरी महोत्सव : दुबई से आ रहे कलीम कैसर, नवाज देवबंदी और गौरी मिश्रा, इनको चाहिए आपकी हाजरी
पीलीभीत : अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं मुशायरा पीलीभीत महोत्सव कस्तूरी में शनिवार की शाम 7:00 बजे से शुरू होगा। इस कार्यक्रम की तैयारियां पूरी हो गई है ।
खास बात तो यह है दुबई में कविता पाठ करने गए शायर कलीम कैसर नवाज देवबंदी और कवियत्री गौरी मिश्रा सीधे पीलीभीत लौट रहे हैं । इन कवियों ने पीलीभीत के श्रोताओं को खुद आमंत्रित किया है। गौरी मिश्रा ने कहा-
शायर कलीम कैशर ने भी आवाज दी है आपको-
सर्वेश अस्थाना ने कहा है कि आज शाम को कस्तूरी महोत्सव के पंडाल में आप की उपस्थिति उनका भी हौसला बढ़ाएगी।
जिलाधिकारी डॉ अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया यह कवि सम्मेलन और मुशायरा पीलीभीत के लिए काफी खास है इसमें ऐसे कई कवि व शायर हैं जो पहली बार पीलीभीत आ रहे हैं और अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर देंगे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें