
विश्व पर्यावरण दिवस : पीलीभीत में प्रेस क्लब पदाधिकारियों संग डीएम ने सूचना दफ्तर में रोपे पौधे
पीलीभीत। विश्व पर्यावरण दिवस पर पीलीभीत जनपद में जगह-जगह पौधा रोपण किया गया। जिला सूचना कार्यालय पर जिलाधिकारी व प्रेस क्लब पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से पौधारोपण किया। वन विभाग, एसएसबी, शिक्षा विभाग के अलावा विभिन्न संगठनों द्वारा भी जनपद भर में पौधारोपण किया गया। इस दौरान पौधों को निरंतर पानी देने की सलाह भी गई क्योंकि पानी ना देने से पौधे नष्ट हो सकते हैं।
रविवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रेस क्लब पीलीभीत तथा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के संयुक्त तत्वावधान में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने पौधरोपण करते हुए कहा कि जिस तरह से गर्मी बढ़ रही है। उससे तो जीवन के लिए खतरा बढ़ गया है। पर्यावरण की सुरक्षा के लिए पौधरोपण आवश्यक है। आज प्रेस क्लब ने पौधरोपण कर एक सार्थक प्रयास किया है।
पौधरोपण कार्यक्रम में सिटी मजिस्ट्रेट डॉ राजेश कुमार, प्रभागीय निदेशक वन एवं वन्यजीव प्रभाग संजीव कुमार, प्रेस क्लब के अध्यक्ष केशव अग्रवाल, तारिक कुरैशी, अमिताभ अगिनहोत्री, धीरेंद्र मिश्र एडवोकेट, देवेंद्र देवा, बली मोहम्मद, अजय गुप्ता, रिंटू वर्मा, सतेंद्र गंगवार, जगन्नाथ प्यारे, अदनान खान, कुलदीप कल्प, रीतेश वाजपेयी, अरशद हसन खान, सौरभ पांडेय, सैयद परवेज, गिरजाशंकर त्रिवेदी, नीलेश कटियार, विकास दीक्षित, सौरभ दीक्षित, प्रियांशु सक्सेना, वली सृजित अवस्थी, सुनील यादव तारिक नैयर जावेद शेख जुल्फिकार अली, सहायक सूचना अधिकारी नरेंद्र वर्मा सहित कई सदस्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। पीलीभीत टाइगर रिजर्व, वन विभाग, एसएसबी, बेसिक शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल कॉलेजों के प्रांगण व खाली स्थानों पर पौधारोपण किया गया। पूरनपुर में रोटरी क्लब रॉयल्स के कौशलेंद्र सिंह भदोरिया, रोटरी क्लब पूरनपुर ग्रीन के शैलेंद्र गुप्ता ने क्लब के अन्य पदाधिकारियों के साथ पौधारोपण किया और पौधों को पानी दिया। कई अन्य संगठनों ने भी जनपद भर में पेड़ लगाए।

पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी. द्वारा पुलिस लाइन पीलीभीत में पर्यावरण संरक्षण के संकल्प को सार्थक करते हुए पौधारोपण किया गया तथा अन्य पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा भी पौधारोपण किया गया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक पवित्र मोहन त्रिपाठी आदि रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें