
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई व पंडित मदन मोहन मालवीय जी की जयंती मनाई गई
पूरनपुर। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के तत्वाधान में भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी का जन्म दिवस आज हर्षोल्लास से मनाया गया।

शिव शक्ति धाम मंदिर प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री डॉ विनोद तिवारी ने दोनों महापुरुषों के बारे में विस्तार से बताते हुए उनके आदर्शों पर चलने की बात कही।
लिंक पर क्लिक करके सुनिये उनके भाषण के कुछ अंश-
विशिष्ट अतिथि आनंद मिश्रा एडवोकेट व डॉ

सुधाकर पांडे ने भी विचार रखते हुए 27 को पीलीभीत में होने वाले आयोजन में सहभागिता की अपील की। कार्यक्रम को अध्यक्ष दुष्यंत शुक्ला, सत्यनारायण मिश्रा एडवोकेट, गोपाल मिश्रा, अवनीश शुक्ला, महेशचंद्र मिश्रा, संजय पांडे एडवोकेट, निरंकार पांडे, महेंद्र मिश्रा, आशीष शुक्ला, नवनीत मिश्रा, मुकेश मिश्रा, प्रदीप शुक्ला, पंडित अनिल शास्त्री आदि ने भी संबोधित किया।

पंडित रामअवतार शर्मा, आलोक मिश्रा, अमिताभ मिश्रा व सतीश मिश्र ने काव्य पाठ कर महापुरुषों को श्रद्धासुमन समर्पित किये। अतिथियों का स्वागत गौरव पांडे एडवोकेट, रामपाल पांडे, अखिलेश पांडे, हरगोविंद बाजपेई, हरिओम पांडेय, सत्यप्रकाश पांडे आदि लोगों ने किया। अतिथियों को स्मृति चिन्ह भी भेंट किये गए। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार सतीश मिश्र व अध्यक्षता दुष्यंत शुक्ला ने की। विकास शर्मा, सुशील मिश्रा, विपिन मिश्र, मुरलीधर तिवारी, रामकुमार मिश्रा, शिवम मिश्रा, पुनीत सहित कई लोग रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें