♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

पीलीभीत पुलिस लाइन में आयोजित किया गया भव्य दीक्षान्त परेड समारोह, सभी 101 आरक्षी हुए पास

 

पीलीभीत। आज दिनाँक 05.01.2022 को पुलिस लाइन पीलीभीत में 101 रिक्रूट आरक्षियों के दीक्षांत परेड का भव्य आयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक पीलीभीत  दिनेश कुमार पी0 द्वारा परेड का मान प्रणाम लिया गया। पुलिस अधीक्षक  द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात मार्च पास्ट की कार्यवाही की गयी। रिक्रूट आरक्षियों द्वारा बेहतरीन मार्च पास्ट करते हुये मुख्य अतिथि को मान प्रणाम दिया गया।

परेड की अगुवाई प्रथम कमाण्डर रिक्रूट आरक्षी सुमित कादियान, द्वितीय कमाण्डर रिक्रूट आरक्षी सौकिन्द्र एवं तृतीय कमाण्डर रिक्रूट आरक्षी आकाश जाला द्वारा की गयी । रिक्रूट आरक्षियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा कर्तव्यों की शपथ दिलाई गयी।


पुलिस अधीक्षक  द्वारा अपने सम्बोधन में सभी 101 रिक्रूट आरक्षियों के उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनायें दी गईं एवं बताया कि प्रशिक्षण निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ के आदेशानुसार पुलिस लाइन पीलीभीत में कुल 101 रिक्रूट आरक्षी 06 माह का प्रशिक्षण प्राप्त करने लिए आए एवं सभी रिक्रूट आरक्षियों ने कठिन परिश्रम कर इनडोर व आउटडोर का प्रशिक्षण प्राप्त किया तथा जिनमें सभी 101 रिक्रूट आरक्षी अन्तिम परीक्षा में सम्मिलित हुए जिसमें सभी सफल घोषित हुए ।


दीक्षांत सामारोह के मुख्य अतिथि द्वारा इन्डोर/आऊटडोर की परीक्षाओं में अलग-अलग विषयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले रिक्रूट आरक्षियों को प्रशस्ति-पत्र एवं ट्राफी प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। साथ ही इनडोर/आउटडोर के सभी प्रशिक्षकों/आईटीआई/पीटीआई को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण देने के लिये आभार व्यक्त किया।

दीक्षांत सामारोह में क्षेत्राधिकारी सदर लल्लन सिंह, क्षेत्राधिकारी बीसलपुर प्रशांत सिंह, प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी सुश्री ज्योति यादव, प्रतिसार निरीक्षक शिवेन्द्र सिंह एवं अन्य पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा रिक्रूट आरक्षियों के परिजनों/रिश्तेदारों व पुलिस परिवार के सदस्यों द्वारा उपस्थित होकर भव्य परेड की कार्यवाही को देखकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000